A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवघर एसडीओ रवि कुमार द्वारा आगमी नववर्ष 2026 समारोह के अवसर पर पिकनिक आदि के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आमजनों से निम्न अनुरोध हैं ….. 1.खतरनाक स्थानों जैसे गहरें पानी, तेज धाराओं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से बचें। 2.बीमार एवं अस्वस्थ व्यक्तियों से अनुरोध है कि चिकित्सकीय सलाह के पश्चात् ही ठंड को देखते हुए घर से बाहर निकलें। 3.बड़े और भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर बच्चों का स्वयं देख-भाल करें ओर घ्यान केंद्रित रखते हुए निगरानी करते रहें। 4.नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करें। 5.किसी प्रकार का घातक हथियार भाले, गड़ासे, कट्टे, अस्त्र-षस्त्र आदि का धारण व उपयोग या प्रदर्शन नहीं करें। 6.समारोह के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी व्यक्ति विशेष के चरित्र, धर्म, जात, व्यवहार या निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। 7. उक्त समारोह में इस बात का ध्यान रखेंगे कि आम जनता को किसी प्रकार का कोई हानि व असुविधा न हो। 8.अश्लील गाना नहीं बजायें। 9. पिकनिक मनाने के पश्चात् स-समय यथा हो सके तो ठंढ़ को देखते हुए 05:00 बजे अपराह्न तक अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाय। 10. किसी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटन स्थल के संचालक या जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करें। 11. दो-पहियाँ वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहियाँ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें। 12. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे गतिसीमा, मोड़ और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेतक के अनुसार गाड़ी को चलाए एवं यातायात नियमों का पालने करें। 13.पिकनिक स्थलों पर दर्शाये गये दिशा-निर्देश का पालन करें। 14. पिकनिक स्थलों पर यत्र-तत्र वाहन को नहीं खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से रखें।

देवघर एसडीओ रवि कुमार द्वारा आगमी नववर्ष 2026 समारोह के अवसर पर पिकनिक आदि के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आमजनों से निम्न अनुरोध हैं ..... 1.खतरनाक स्थानों जैसे गहरें पानी, तेज धाराओं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से बचें। 2.बीमार एवं अस्वस्थ व्यक्तियों से अनुरोध है कि चिकित्सकीय सलाह के पश्चात् ही ठंड को देखते हुए घर से बाहर निकलें। 3.बड़े और भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर बच्चों का स्वयं देख-भाल करें ओर घ्यान केंद्रित रखते हुए निगरानी करते रहें। 4.नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करें। 5.किसी प्रकार का घातक हथियार भाले, गड़ासे, कट्टे, अस्त्र-षस्त्र आदि का धारण व उपयोग या प्रदर्शन नहीं करें। 6.समारोह के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी व्यक्ति विशेष के चरित्र, धर्म, जात, व्यवहार या निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। 7. उक्त समारोह में इस बात का ध्यान रखेंगे कि आम जनता को किसी प्रकार का कोई हानि व असुविधा न हो। 8.अश्लील गाना नहीं बजायें। 9. पिकनिक मनाने के पश्चात् स-समय यथा हो सके तो ठंढ़ को देखते हुए 05:00 बजे अपराह्न तक अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाय। 10. किसी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटन स्थल के संचालक या जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करें। 11. दो-पहियाँ वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहियाँ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें। 12. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे गतिसीमा, मोड़ और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेतक के अनुसार गाड़ी को चलाए एवं यातायात नियमों का पालने करें। 13.पिकनिक स्थलों पर दर्शाये गये दिशा-निर्देश का पालन करें। 14. पिकनिक स्थलों पर यत्र-तत्र वाहन को नहीं खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से रखें।

Back to top button
error: Content is protected !!