A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19नागपुरमहाराष्ट्र

देशभर में कोरोना वायरस एक्टिव मामले 3726, 28 , मौतें

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: देशभर में कोरोना वायरस के मामलें में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना एक्टिव मामले बढ़कर 3726 तक पहुंच गई है। केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले 1336तक है। महाराष्ट्र में कोरोना के 749 दिल्ली में 375, एक्टिव मामले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते हुए 26घंटों मे कोरोना के 700 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 28 तक हो गई। जानकारी अनुसार बीते हुए 24घंटे में 06 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। जानकारी अनुसार कर्नाटक सरकार ने शनिवार को कोरोना को लेकर पब्लिक एबवाइजरी जारी की है। इसमे भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने तथा मास्क लगाने एक दूसरे से दूरी बनाए रखने स्वच्छता कायम रखने की अपील की गई है। बुखार सर्दी सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी आदि पर तुरंत स्वास्थ्य जांच की सलाह दी गई है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!