A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

देशी अंग्रेजी ग्राम मझगवा की शराब दुकान में महिलाओं का जमघट, हो रही नशे की आदि*

रिद्धिमा न्यूज बड़वारा की खबर

*देशी अंग्रेजी ग्राम मझगवा की शराब दुकान में महिलाओं का जमघट, हो रही नशे की आदि*

बड़वारा।कटनी जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां में बनी देशी अंग्रेजी शराब की दुकान में शासन प्रशासन की कार्यवाही न करने की नाकामी का ऐशा असर है कि अब महिलाओं भी शराब की दुकान में लगा रही भीड़। जिसका असर कटनी जिले के देशी शराब की दुकानों में दिखाई दे रहा है।

 

*नशे के कारोबार के सामने मध्य प्रदेश सरकार नतमस्तक*

बड़वारा। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार हर विभाग में फैल होती दिखाई दे रही है जहां एक तरफ महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, जुआ, गांजा, शराब का कारोबार का ऐशा मकड़ जाल पूरे मध्यप्रदेश में फैल गया है जिससे मध्यप्रदेश के युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं ऐसे ग्रसित हो रहे है कि बिना किसी की प्रवाह के बिना स्कूली, कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ अब महिलाएं भी देशी अंग्रेजी शराब की दुकान तक जा रही है और नशे कर रही है। एक तरफ तो कटनी जिले के प्रभाव अभिनव विश्वकर्मा जहां गांव गांव जाकर बड़े बुजुर्गों बच्चों से मिलकर *”नशे से है दूरी”* के अभियान के माध्यम से दूरी बनाने की सलाह देने का ठोंग पीट रहे है और वही देशी अंग्रेजी शराब के ठेकेदारों से मिलकर गांव गांव अवैध शराब पहुंचा रहे है जिससे आज का भारत का युवा वर्ग एवं महिलाएं ज्यादा ग्रसित हो रही है आज ये आलम है कि महिलाएं स्वयं देशी अंग्रेजी शराब की दुकान तक जा कर शराब खरीद रही है। एक समय ऐशा था जहां महिलाएं अपने घर के बच्चों बुजुर्गों, युवाओं को दारू के सेवन से रोकती दिखाई देती थी लेकिन ये मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार एवं जिले के शासन प्रशासन की नाकामी को उजागर कर रही है।


*सरकार की नाकामी का असर*

कटनी जिले में मध्य प्रदेश सरकार की ऐसी नाकामी बड़वारा, बहोरीबंद, रीठी, ढीमरखेड़ा और स्लीमनाबाद सहित कई क्षेत्रों में शराब की दुकानें नियम विरुद्ध तरीके से सुबह 6 बजे से ही धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। वहीं बहोरीबंद और रीठी क्षेत्र में गाँव–गाँव अवैध पैकारी सक्रिय रूप से चल रही है, जहाँ खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है।दुकानों से शराब बोरियों मे भरकर गाँव गाँव पैकरियों मे भेजी जा रही है है और गाँव गाँव शराब कि अवैध पैकारी संचलित हो रही हैग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से गाँवों का सामाजिक और पारिवारिक माहौल बिगड़ रहा है। महिलाएँ और बच्चे लगातार विरोध कर रहे हैं। जनसुनवाई में भी शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार आबकारी विभाग कार्रवाई के नाम पर आँख मूँदे बैठा है।

*कटनी जिले में हर जगह विरोध, पर कार्यवाही जीरो*

ग्रामीणों ने विभाग पर ठेकेदारों से सांठगांठ कर संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गरीब परिवारों के घर नशे की वजह से बर्बाद हो रहे हैं और युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आती जा रही है।हाल ही में स्लीमनाबाद के संसारपुर गाँव में ग्रामीणों ने जब अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया, तो शराब ठेकेदार के वाहन चालक ने ग्रामीणों पर शराब से भरी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की।ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!