
इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम पोखरभिटवा में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का बुधवार शाम को समापन हो गया। इस दंगल में देश के विभिन्न प्रांतों से आए पहलवानों ने रोमांचक मुकाबले पेश किए, जिसमें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक उनका हौसला बढ़ाया।
दंगल का उद्घाटन सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अखाड़े का फीता काटकर उद्घाटन किया और
प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दंगल के आयोजक श्रीराम यादव थे। पोखरभिटवा के अखाड़ा मैदान में हरियाणा से करनैल और मनोज पहलवान, जम्मू से फैजल पहलवान, नेपाल से शंकर थापा पहलवान, पंजाब से जंग जला लो पहलवान, राजस्थान से बादल पहलवान, चंबल से प्रदीप पहलवान और हरिद्वार से बबलू पहलवान और बाबा लाडी पहलवान सहित कई नामी पहलवानों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में दर्शक भी इस रोमांचक प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे थे।
बुधवार को हुए अंतिम दौर के मुकाबले में पंजाब के बादल पहलवान ने हरियाणा के सुरेंद्र पहलवान को पटखनी दी।
आयोजक श्रीराम यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती दंगल आयोजित करने से युवा वर्ग को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति प्रेरणा मिलेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा।
इस दौरान राम शंकर, सुरेंद्र चौरसिया, धर्मराज प्रजापति, विकास कुमार, अनिल गौतम, अजय यादव, बद्री कश्यप, सुख देव सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
यहां देखिए तस्वीरें…





