A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबाँदा

दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत एक की मौत दो घायल

दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत दो घायल

 

पैलानी। चिल्ला थाना क्षेत्र के घूरा मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें पप्पू पुत्र भोला प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी पपरेंदा की मृत्यु हो गई वही मृतक पपरेंदा गांव से निमंत्रण में ललौली थाना के महाखेड़ा गांव जा रहा था मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक की शादी नहीं हुई थी मृतक का भाई आदित्य, अनिल व पप्पू तीन भाई थे मृतक के पिता भोला प्रसाद ने बताया कि गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे मात्र दो बीघा जमीन है वहीं मां सरस्वती का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं दूसरी बाइक पर हमीरपुर जिले के नदेहरा गांव के रहने वाले जाबिर अपनी बेटी को ललौली थाना के दसोली गांव में बेटी की शादी की थी वहां से वापस अपनी बेटी शिपा को लिवाकर नंदेहरा गाव जा रहा था तभी घूरा मोड़ के पास आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया जिसमें शिपा व जाबिर के दोनों के पैर टूट गए वहीं पुलिस व ग्रामीण को मदद से दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है वहां चिल्ला थाना प्रभारी कृष्ण त्रिपाठी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!