

बलौदाबाजार, 21 दिसंबर 2025/
नन्हे कदमों को स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ाने वाला राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिले में पूरे उत्साह, सेवाभाव और जनसहयोग के साथ प्रारंभ हुआ। जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा नवजात एवं शिशुओं को पोलियो की “दो बूंद जिंदगी” पिलाकर किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि “दो बूंद जिंदगी केवल दवा नहीं, बल्कि हर बच्चे के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो से वंचित न रहे, यह हम सभी की सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी है।”
कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपने नन्हे बच्चों को पोलियो बूथों तक पहुंचाकर अनुकरणीय जागरूकता और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया। यह जनसहभागिता निश्चित ही जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
अभियान का सफल संचालन कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के निर्देशन में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं स्वयंसेवकों द्वारा पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ कार्य किया जा रहा है, जो प्रशंसा के पात्र हैं।
अभियान के प्रथम दिवस पोलियो बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई, जबकि 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को मॉप-अप दिवस के रूप में घर-घर भ्रमण कर शेष बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
जिले में इस अभियान के अंतर्गत कुल 1,80,681 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें विकासखंडवार लक्ष्य इस प्रकार है—
बलौदाबाजार : 41,821 बच्चे
भाटापारा : 34,045 बच्चे
कसडोल : 36,455 बच्चे
पलारी : 33,858 बच्चे
सिमगा : 34,502 बच्चे
यह अभियान न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश देता है, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी, सेवाभाव और मानवीय संवेदनाओं को भी सशक्त करता है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक अभिभावकों को इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि “दो बूंद जिंदगी” से हर बच्चे का भविष्य सुरक्षित और स्वस्थ बनाएंगे।









