A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडताज़ा खबरधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

द ग्लोबल लैंग्वेज सेंटर मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

द ग्लोबल लैंग्वेज सेंटर मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

रामगढ़:द ग्लोबल लैंग्वेज कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने संस्थान के डायरेक्टर अंशु मिश्र को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उसके बाद डायरेक्टर अंशु मिश्र ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर डायरेक्टर ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। अंशु मिश्र ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे।सेंटर डायरेक्टर अंशु मिश्र ने संस्थान के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य क़ी मंगल कामना क़ी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!