
*चेन्नई :* तमिलनाडु सरकार की प्रधान सचिव (ऊर्जा विभाग) और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व धनबाद की पूर्व डीसी डॉ. बीला राजेश (डॉ बीला वेंकटेशन) का सोमवार को निधन हो गया। धनबाद में डॉ. बीला राजेश 12-02-2004 से 26-04-2007 तक उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं. 56 वर्षीय बीला पिछले दो महीनों से चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं, जहाँ इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार गंभीर बनी रही और आज उनका असामयिक निधन हो गया. बीला वेंकटेशन का जन्म वर्ष 1969 में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता वेंकटेशन पुलिस विभाग में डीजीपी रह चुके हैं, जबकि उनकी माँ रानी वेंकटेशन एक सक्रिय कांग्रेसी नेता रही हैं और 2006 में विधायक भी चुनी गईं। बीला ने चेन्नई में ही शिक्षा प्राप्त की और मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद 1997 में वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुईं। प्रारंभिक नियुक्ति बिहार कैडर में हुई, लेकिन पति और आईपीएस अधिकारी राजेश दास तमिलनाडु में पदस्थापित होने के कारण उनका कैडर