
-धनबाद के चर्चित हत्या कांड मो. शहाबुद्दीन सिद्दीकी हत्या में दो और अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. दोनों भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा है.पूर्व में इस हत्याकांड में संलिप्त 11 अपराधकर्मियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार अपराधियों में बमकर चौधरी उर्फ़ पंकज कर चौधरी और दीपक वर्मा की गिरफ्तारी हुईं है. धनबाद थाना में मिडिया को सम्बोधित करते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि बमकर की गिरफ्तारी धनबाद और दीपक की गिरफ्तारी जोरापोखर थाना क्षेत्र से हुईं
है.बमकर हत्याकांड का मुख्य शूटर था. दीपक की भूमिका शूटरो को प्रश्रय देने के साथ साथ प्रिंस खान को व्यापारियों के नंबर उपलब्ध कराना, रंगदारी का पैसा पहुंचाने में था.डीएसपी ने बताया कि बमकर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह मर्डर केस में जेल भी जा चूका है. वहीं दीपक का पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.बता दें कि 1 जनवरी 2024 को धनबाद के असर्फी अस्पताल के सामने प्रिंस खान के गुर्गो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.बाइट — मो. नौशाद आलम, डीएसपी विधि व्यवस्था







