A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीलाइफस्टाइल

धमतरी धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती को लेकर सर्व आदिवासी समाज धमतरी की दुगली में हुई अहम बैठक

धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती को लेकर सर्व आदिवासी समाज धमतरी की दुगली में हुई अहम बैठक

धमतरी। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज धमतरी की एक महत्वपूर्ण बैठक दुगली में आयोजित की गई। बैठक में नगरी और मगरलोड क्षेत्र के समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार, धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 नवंबर को प्रांतीय आव्हान के तहत जिले, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेशभर में समाज अपने अधिकार, आरक्षण, विस्थापन, प्रताड़ना और सांस्कृतिक पहचान को लेकर चल रहे संघर्ष के समर्थन में जनजागरण अभियान चलाएगा। इसी क्रम में 15 नवंबर को जयंती के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में समाज के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

बैठक के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे, जिलाध्यक्ष माधव ठाकुर (आदिवासी गोंड़ समाज), जिला कोषाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष (नगरी) उमेश सिंह देव, तहसील अध्यक्ष (मगरलोड) सोमनाथ मंडावी, तहसील अध्यक्ष (गोंड़ समाज मगरलोड) नारायण ध्रुव, कोषाध्यक्ष (नगरी) उत्तम नेताम, तहसील सचिव (गोड़वाना समाज नगरी) शत्रुघन साक्षी, सहित जोहत राम मरकाम, रत्नूराम नेताम, दयाराम मरकाम, बिंझवार सिंह सोरी, नन्दकिशोर नेताम और अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को जन-जन तक पहुँचाने के लिए समाज एकजुटता के साथ आगे बढ़ेगा और अपने अधिकारों की रक्षा हेतु शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखेगा।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEF VANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARH....CO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!