A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यछत्तीसगढ़धमतारी

धमतरी/पहचान कलेक्टर जनदर्शन बना सहारा: असहाय वृद्ध को घर बैठे मिला आधार पहचान

पहचान कलेक्टर जनदर्शन बना सहारा: असहाय वृद्ध को घर बैठे मिला आधार पहचान

धमतरी, 15 दिसंबर 2025/ कलेक्टर जनदर्शन आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित, व्यावहारिक और मानवीय समाधान का प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर जनदर्शन के दौरान एक अत्यंत संवेदनशील मामला सामने आया, जिसने प्रशासन की जनहितैषी सोच और तत्पर कार्यशैली को उजागर किया। धमतरी के हटकेशर वार्ड निवासी श्रीमती लक्ष्मी बनवासी ने कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा को आवेदन सौंपकर बताया कि उनके ससुर श्री नारायण बनवासी (75 वर्ष), शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानपाठक हैं। वृद्धावस्था एवं गंभीर शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे चलने-फिरने एवं उठने-बैठने में पूर्णतः असमर्थ हैं। उनका आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, जबकि बैंक की नई व्यवस्था के अनुसार पेंशन भुगतान के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। आवेदन में बताया गया कि शारीरिक स्थिति के कारण श्री नारायण बनवासी स्वयं आधार सेवा केंद्र तक पहुँचने में असमर्थ हैं, जिससे पेंशन एवं बैंक से संबंधित कार्यों में गंभीर कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। समस्या को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने तत्काल मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आधार सेवा केंद्र के ऑपरेटर को निर्देशित किया कि वे आवश्यक उपकरणों के साथ हितग्राही के निवास पर जाकर आधार पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

कलेक्टर के निर्देशानुसार उसी दिन आधार सेवा केंद्र का ऑपरेटर श्री नारायण बनवासी के निवास पर पहुँचा और सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए उनका आधार आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज किया गया। इससे न केवल एक बुजुर्ग नागरिक की बड़ी समस्या का समाधान हुआ, बल्कि उनके परिवार को भी राहत मिली। यह घटना कलेक्टर जनदर्शन की सार्थकता को प्रमाणित करती है, जहाँ केवल आवेदन प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि समस्याओं का संवेदनशील एवं व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित किया जाता है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की यह पहल शासन की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें बुजुर्गों, असहायों एवं जरूरतमंदों तक शासकीय सेवाएँ स्वयं पहुँचाई जाती हैं। निस्संदेह, यह उदाहरण प्रशासन और आम नागरिकों के बीच विश्वास को सुदृढ़ करने वाला तथा सुशासन की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEF VANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARH....CO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!