
ब्रेकिंग न्यूज़ शंकरलाल फुलवारीया
नगर निगम के पूर्व पार्षद दिलीप ओढ़ पर प्राणघातक हमले से जुड़ा मामला
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने हमले में शामिल एक और आरोपी हितेश सैन को बापर्दा किया गिरफ्तार,चार आरोपियों को पहले किया गया था गिरफ्तार
आरोपी हितेश सैन को न्यायालय में किया जाएगा पेश
फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
पिछले दिनों मंथन सिनेमा के निकट पूर्व पार्षद पर हुआ था प्राणघातक हमला, हमले में पूर्व पार्षद के हाथ व पांव में फ्रैक्चर के साथ आई थी गंभीर चोट
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस पूरे मामले को लेकर कर रही जांच


