A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंo 7 से मोo जलालुद्दिन अंसारी ने प्रेस वार्ता कर पार्षद उम्मीदवार क़ी घोसना क़ी

बताते चले कि
सिजुआ जोगता थाना अंतर्गत तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती से आज निनक 28/01/2026 बुधवार को मोo जलालउद्दीन अंसारी ने नगर निगम चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता कर उम्मीदर की घोषणा की l पार्षद उम्मीदवार की घोषणा के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखने को मिला l पार्षद प्रतियाशी मोo जलाल ने कहा मैं आज आपके सामने किसी बड़े नेता के रूप में नहीं, बल्कि आपके अपने परिवार के सदस्य के रूप में खड़ा हूँ।
धनबाद हमारा शहर है,
और यह वार्ड हमारा घर है।
अगर घर में कोई समस्या हो,
तो उसे सुधारना हमारी ज़िम्मेदारी होती है।
वार्ड की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होने कहा
आज हम सब जानते हैं कि
गलियों और सड़कों की हालत
पानी और ड्रेनेज की परेशानी
सफाई और स्ट्रीट लाइट की दिक्कत,बेरोज़गारी और युवाओं के लिए अवसरों की कमी
ये समस्याएँ नई नहीं हैं,
लेकिन समाधान संभव है,
बस सच्ची नीयत और मेहनत चाहिए।
मेरा विश्वास और संकल्प है
मैं आपसे बड़े-बड़े वादे नहीं करता,मैं काम का वादा करता हूँ। सफाई और ड्रेनेज को पहली प्राथमिकता देता हूँ! हर गली में रोशनी और सुरक्षा की जरूरत है! सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ हर परिवार तक पहुँचाने का वादा करता हूँ! महिलाओं, बुज़ुर्गों और युवाओं की आवाज़ नगर पालिका तक पहुँचाने की प्ररिग्या लेता हूँ! हर शिकायत का जवाब, हर समस्या पर कार्रवाई करूंगा! नई सोच, नया वार्ड मेरा सपना है:
स्वच्छ वार्ड – सुरक्षित वार्ड – विकसित वार्ड –
जहाँ:बच्चे बिना डर के स्कूल जा सकें,महिलाएँ सुरक्षित महसूस कर सके ,युवाओं को रोज़गार और प्रशिक्षण मिले एवं बुज़ुर्गों का सम्मान हो! मैं आपसे सिर्फ़ एक मौका माँग रहा हूँ। मौका अपनी सेवा साबित करने का।
अगर आप मुझे अपना पार्षद चुनते हैं तो मैं आपके बीच रहकर आपकी आवाज़ बनकर काम करूँगा।
अंत में उन्होने कहा आइए हम सब मिलकर अपने वार्ड को
धनबाद का सबसे बेहतरीन वार्ड बनाएँ। मौके पर हाजी मोo नौशाद, मोहम्मद जलील अंसारी,मोहम्मद रमजान अंसारी, सोनू अली, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद सोहेल, मनोज प्रसाद, मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, मो शहीद,मोo रियाज़ अंसारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे l

Back to top button
error: Content is protected !!