
नगर पंचायत निघासन में भव्य सैनिक सम्मान समारोह, नवनियुक्त, वर्तमान व पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
निघासन नगर पंचायत निघासन में देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में एक भव्य एवं गरिमामयी सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त, वर्तमान तथा भूतपूर्व सैनिकों को उनके परिजनों सहित पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति, सम्मान और गौरव के भाव से ओत-प्रोत रहा समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत निघासन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे सैनिक राष्ट्र की आत्मा की सुरक्षा के संवाहक हैं। सेना केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि यह एक पवित्र धर्म है, जिसमें “राष्ट्र प्रथम” की भावना सर्वोपरि होती है। उन्होंने कहा कि हर सैनिक अपने व्यक्तिगत सुख, परिवार और जीवन से ऊपर उठकर देश की रक्षा के लिए समर्पित रहता है, यही भावना भारत को मजबूत बनाती है अध्यक्ष ने आगे कहा कि सैनिकों का त्याग, अनुशासन और साहस देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे सम्मान समारोहों के माध्यम से समाज में देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत निघासन हमेशा सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए तत्पर रहेगी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित सैनिकों एवं उनके परिजनों ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन किया समारोह के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी सम्मानित सैनिकों और उपस्थित अतिथियों का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की।
रिपोर्टर अनिल कुमार निघासन लखीमपुर खीरी








