A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदन्तेवाड़ा

नगर पंचायत भैरमगढ़ में जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन

दंतेवाड़ा, 01 अगस्त 2024। छत्तीसगढ नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नगर सुराज जन समस्या निवारण शिविर सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में बीजापुर जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ ने वार्डवार शिविर जिसमें नल कनेक्शन,राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां,अनापत्ति प्रमाण पत्र,नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य नल लीकेज,नलों में पानी का न आना, नालियों गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी का बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी बल्ब, ट्यूबलाइट का बंद रहना आदि समस्याओं का निराकरण मौके पर किए जाने हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।

आज शिविर दिनांक 01 अगस्त 2024 को भैरमगढ़ के वार्ड क्र. 11 के सांस्कृतिक भवन भैरमगढ़ में किया गया। नगर पंचायत भैरमगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास कुमार पाटले ने बताया कि शिविर में कुल 32 मांग शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 02 आवेदन का तत्काल निराकरण कर दिया गया है। शेष 30 आवेदन पर संबंधित विभाग को अवगत करा दी गई है। सी.एम.ओ. पाटले ने नगर के लोगो से अपील की है नगर संबंधित जो भी समस्या हो उसे अवगत कराएं ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके। आयोजित शिविर में वार्डवासी के साथ नगर पंचायत की अध्यक्ष सुखमती मांझी, उपाध्यक्ष जागेंद्र देवांगन, वार्ड पार्षद ममता नेताम, ललिता कुपाल, संजय नेताम एवं नगर पंचायत भैरमगढ़ के मुकेश कुमार कोर्राम उप अभियन्ता, मौसम गुप्ता लेखपाल, सुदर्शन समरथ कैशियर, अमृत नागेश, सहा. राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण की भूमिका सराहनीय रही।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!