

बलौदा बाजार नगर में लगातार बढ़ रही चोरी, तोड़फोड़ और असामाजिक गतिविधियों को लेकर जनप्रतिनिधियों में गहरी चिंता देखी जा रही है। इसी क्रम में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शेख सलमान के नेतृत्व में पार्षदों एवं प्रतिनिधिगणों का एक प्रतिनिधिमंडल बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पहुँचा, जहाँ उन्होंने SDOP मैडम श्रीमती निधि नाग जी एवं थाना प्रभारी श्री अजय झा जी से मुलाकात कर नगर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सख्त करने की माँग की।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष नगर के विभिन्न वार्डों में घटित हालिया घटनाओं की जानकारी साझा की। बताया गया कि वार्ड क्रमांक 17 में स्थित मोक्षधाम के स्टोर रूम का गेट तथा झूला चोरी हो जाना न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान है, बल्कि सामाजिक आस्था पर भी चोट है। वहीं वार्ड क्रमांक 20 में मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना ने आम नागरिकों की भावनाओं को आहत किया है। इसके अलावा मुरूम तालाब स्थित भारत माता प्रतिमा के सामने लगे सिपाहियों के हाथों को क्षतिग्रस्त किया जाना असामाजिक तत्वों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाता है।
प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ नगर में भय का माहौल पैदा कर रही हैं और यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो अपराधियों के हौसले और बुलंद हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने, संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने तथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर SDOP श्रीमती निधि नाग जी एवं थाना प्रभारी श्री अजय झा जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा जनसहयोग से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात में पार्षद सुरेश घृतलहरे जी, पार्षद प्रतिनिधिगण सुभाष राव जी, गोविंद पात्रे जी, रविन्द्र नामदेव जी एवं मनीष वर्मा जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में कहा कि नगर की शांति, सुरक्षा और धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।








