

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से जनपद बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर उनके सामने जनपद की समस्याएं रखी।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज बोर्ड के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से बिजनौर जनपद के प्रभारी रणवीर सिंह निराला के नेतृत्व में बिजनौर जनपद के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर जनपद बिजनौर की तमाम जनहित की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
साथ ही पार्टी के विस्तार हेतु महत्वपूर्ण चर्चा कर आगामी 2026 फरवरी में जनपद बिजनौर में होने वाली जनसभा के संबंध में भी वार्ता की। इस मौके पर सुभासपा नेता रणवीर सिंह निराला, जिला अध्यक्ष अशोक राठौड़, प्रदेश सचिव विवेक नायक, अरुण चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी सहित पार्टी के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।








