A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबिजनोर

नजीबाबाद : खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास संभवः नितेश प्रताप द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी में खेलकूद का शुभारंभ

द्रोण इंटरनेशनल एकेडमी निकट मोटा महादेव नजीबाबाद में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सीओ नितेश प्रताप सिंह रहे। उन्हेंनि हरी झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया।

खेलकूद प्रतियोगिता में विभित्र कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से नर्सरी क्लास में जिग जैक रेस में प्रथम इनायत, एनिमल वॉक रेस में प्रथम अदनान द्वितीय कृतिक व तृतीय अंश रहे। इसी क्रम में यूकेजी क्लास में 50 मीटर की रेस में प्रथम स्थान लविश, द्वितीय स्थान राघव तथा तृतीय स्थान हरिंदर ने प्राप्त किया।

अम्ब्रेला रेस में अदिति, सृष्टि व कीर्ति ने बाजी मारी। सब जूनियर लिविल कैटागरी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट कबड्डी तथा खो खो का आनंद लिया। मुख्य अतिथि सीओ नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकुद से शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होते है।

डायरेक्टर वसीम अहमद बख्श ने कहा कि की हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मंडावली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, मोटा महादेव चैकी इंचार्ज सोनू कुमार, दारोगा महेशचंद आदि ने बच्चों को नारी शक्ति व समाज में हो रहे साइबर फॉड के बारे में जानकारी दी।

खेलकूद प्रतियोगिता की इंचार्ज रेणु विष्ट याशिका राणा, मेहर सिंह, प्राची चहल, प्रियंका, मधु शर्मा आदि द्वारा प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। स्कूल कॉअर्डिनेटर राहुल चौहान व सना की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!