

तहसील स्तर के दिव्यांग बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नजीबाबाद चैम्पियन रहा। उच्व प्राथमिक विद्यालय लालूवाला में आयोजित तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर की संचालिका कमलेश आर्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया। तातारपुर लालू के ग्राम प्रधान परिंदर की अध्यक्षता एवं मोबीन हसन के संचालन में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में मुस्सेपुर के दीवान फार्ट, अवनीश सेकेंड अटल तृतीय रहे।
नृत्य में मुहसेपुर के ही अटल फर्स्ट, नैना सेकेंड व परी तृत्तीय रही दौड़ में वीवांग फर्स्ट, अटल सेकेंड व रिहान तृतीय रहे रंगोली में परी व नैना ने स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी के दीक्षांत फर्स्ट तथा देव सेकेंड व अटल तृतीय रहे। कार्यक्रम में शिक्षक नेता मोबीन हसन, एआरपी डॉक्टर राहुल वर्मा, डॉक्टर अर्थना त्यागी, प्रधान लिपिक देवेन्द्र कुमार ने विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम आयोजन में शिक्षक रंजीत यादव, नाजिम खान्, उपासना, पूनम शर्मा, आसमा निगार, राहत, कृष्णान्तार वर्मा, शाहरोज, अर्चना राजपूत आदि का सराहनीय योगदान रहा।







