

नगर के एक अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ने व बाद में उसकी मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगाम किया। क्षेत्र के ग्राम जहानाबाद निवासी रतिराम की पत्नी कविता को दो दिन पूर्व नगर के हरिद्वार मार्ग पर टैम्पू स्टैंड के समीप स्थित निजी नर्सिंग होम पर प्रसव के लिए भर्ती कराया था। बीती रात अस्पताल में उसकी डिलीवरी की गई। जिसमें उसने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की अस्पताल में हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल से महिला को जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया।
जौलीग्रांट में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर नजीबाबाद डिलीवरी वाले अस्पताल पर पहुंचे तथा महिला के शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा करते हुए डिलीवरी में चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ने तथा इसी कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।









