A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौलीताज़ा खबर
Trending

नमो घाट से चुनार किले तक जल्द शुरू होगी हाइड्रोजन क्रूज, 2500 रुपए में सफर का आनंद उठाएंगे पर्यटक

नमो घाट से चुनार किले तक जल्द शुरू होगी हाइड्रोजन क्रूज, 2500 रुपए में सफर का आनंद उठाएंगे पर्यटक

वाराणसी पर्यटन विभाग द्वारा नमो घाट से चुनार किले तक क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है. यहां पर्यटकों से सफर के लिए 2500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. जहां 15 किलोमीटर गंगा में सफर कर के पर्यटक ऐतिहासिक चुनार किले से रुबरु हो सकेंगे.  पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरू की गई क्रूज सेवा को जल्द ही विस्तार किया जाएगा. पर्यटकों के लिए इसका दायरा 15 किलोमीटर बढ़ाया जाएगा. जिससे मिर्जापुर के आंशिक क्षेत्र जुड़ेंगे.

 

50 सीटर क्रूज से सफर करेंगे पर्यटकवाराणसी में पर्यटकों के लिए क्रूज की व्यवस्था शुरू की गई है. 50 सीटर क्रूज की सेवा फिलहाल वाराणसी के लिए शुरू हुई है. जल्द ही क्रूज सेवा का विस्तार चुनार तक किया जाएगा. इससे पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. इसका प्रस्ताव भी तैयार है. साथ ही अंतिम मुहर लगना बाकी रह गया है.

 

  1. वाराणसी पर्यटन विभाग की देख-रेख में क्रूज सेवा संचालित की जा रही है. साथ ही हाइड्रोजन से चलने वाले 50 सीटर क्रूज सेवा का विस्तार किया जाएगा. नमो घाट से सफर शुरू होकर चुनार किले पर खत्म होगा. यात्रा की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी, जहां शाम 5 बजे यह वापस वाराणसी पहुंच जाएगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है.
Back to top button
error: Content is protected !!