उत्तर प्रदेशबस्ती

नवजात मौत कांड :: राजेन्द्रा हास्पिटल के डाक्टर ने दिया सफाई

इलाज का पैसा न देना पड़े इसलिये विजय कुमार आरोप लगा रहे

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। नवजात के मौत मामले में राजेन्द्रा हास्पिटल के डाक्टर ने दिया सफाई, कहा आरोप निराधार।।

उत्तर प्रदेश

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगना निवासी विजय कुमार पुत्र कुश प्रकाश द्वारा राजेन्द्रा हास्पिटल में उसकी नवजात बेटी का डाक्टर की लापरवाही के कारण मौत मामले में आरोपों को मनगढन्त बताते हुये डाक्टर राकेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि इलाज का पैसा न देना पड़े इसलिये विजय कुमार आरोप लगा रहे हैं जो सत्यता से परे हैं। उसकी नवजात बेटी को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था, प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। उसके सभी आरोप पूरी तरह से निराधार है।

ज्ञात रहे कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगना निवासी विजय कुमार पुत्र कुश प्रकाश ने एसपी को पत्र देकर कहा है कि 26 अक्टूबर 2025 को कैली अस्पताल में नार्मल डिलीवरी से बच्ची पैदा हुई जिसको गन्दा पानी की वजह से कैली अस्पताल द्वारा रेफर करने पर के०डी० अस्पताल जिगना के बाद राजेन्द्रा हास्पिटल बटेला चौराहा में भर्ती कराया था। लगभग 15 दिनों तक स्थिति सामान्य रही इसके बाद 9.नवम्बर की रात्रि लगभग 2.30 बजे सूचना दी गयी कि आपकी बच्ची की मृत्यु हो गयी हैं। डाक्टर ललित द्वारा किसी भी परिवार के व्यक्ति से मिलने नही दिया गया। पिछले तीन दिन से बच्चे के शव की की मांग की गयी तो हास्पिटल के डाक्टर द्वारा रूपये की मांग की गयी कि इतना रुपया दो तो मृतक बच्चे को देखने देगें और उसके बाद सुपुर्द कर देगें। पुलिस को सूचना मिलने पर नवजात का शिशु दिया गया।

राजेन्द्रा हास्पिटल के डाक्टर राकेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि विजय के सारे आरोप पूरी तरह से असत्य है। अस्पताल में नवजात को बचाने की पूरी कोशिश की गई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!