A2Z सभी खबर सभी जिले की

नवबर्ष 2026 के आगमन को लेकर महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड में जिले भर में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद

महराजगंज/उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट:बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

2026 के स्वागत को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड में जिलेभर में चौबंद सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद

नववर्ष की पूर्व संध्या से 1 जनवरी तक जिले के समस्त संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, एवं होटलों तथा पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल, फ्लैग मार्च व नियमित फुट पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।
होटलों में  आयोजन स्थलों के निकास बिंदुओं पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग  होगी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं एवं बच्चों तथा बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिस की तैनाती रहेगी तथा यूपी-112 की प्रभावी ड्यूटी तथा प्रमुख मार्गों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित की गई है।
ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी, यातायात सुचारू रखने हेतु डायवर्जन व मोबाइल बैरियर, तथा सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर किसी भी अफवाह या अराजकता पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात्रि से 1 जनवरी 2026 तक जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नववर्ष के दौरान होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं पिकनिक स्पॉट्स पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च और नियमित फुट पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर लेहड़ा मंदिर, दुर्गा मंदिर महराजगंज, सोनाड़ी देवी, बोकड़ा देवी, बनैलिया माता मंदिर नौतनवां, दर्जनिया ताल, निचलौल पार्क सहित अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है  पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता, हुड़दंग, तेज आवाज में डीजे, अवैध आतिशबाजी या कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी तरह की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में करें।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!