A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नववर्ष पर यातायात बाधित न हो इसको ध्यान मे रखते हुए यातायात मार्गों में बदलाव किया गया

वंदेभारतलाइवटीव न्युज/समृद्धभारत ई समाचार पत्र
बुधवार 31 दिसंबर 2025 नागपुर
========> देशवासी बहन भाईयों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।
======================== वर्ष 2025 अब विदा ले रहा है, नववर्ष 2026 का आगमन हो रहा है। नववर्ष के स्वागत और जश्न मनाने के लिए लोग भारी संख्या में सड़कों पर आ जाते हैं। नववर्ष जश्न मनाने के दौरान यातायात प्रभावित होने जश्न के दौरान दुर्घटनाएं जान माल के भी नुकसान होने की अक्सर संभावना बनी रहती है। इन्ही सब बातों पर गौर करते हुए यातायात की व्यवस्था को बनाए रखने और शहर के नागरिकों की सुरक्षा बनी रही इसके लिए नागपुर यातायात प्रशासन ने यातायात संबंधी अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार कुछ मार्ग नववर्ष पर पर बंद रहूंगे। फुटाला तालाब परिसर में तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर,वायुसेना नगर और फुटाला बस्ती की ओर से जाने वाले रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों आने जाने पर पाबंदी रहेगी। वेस्ट हाईकोर्ट रोड पर लॉ कॉलेज चौक से शंकर नगर चौक खे मध्य दोनों तरफ का यातायात जरूरत के हिसाब से बंद किया जा सकता है। सीताबर्डी में शहीद गोवारी स्मारक उड़ान पुल, सदर उड़ान पुल ( काटोल रोड, मानकापुर), एलआईसी से पीली नदी सांई मंदिर उड़ान पुल और मेहंदीबाग उड़ान पुल पर भी परिस्थिति के अनुसार दोतरफा यातायात को रोका जा सकता है। जानकारी अनुसार इन सभी रास्तों के यातायात को हालात के हिसाब से वैकल्पिक मार्गों से मोड़ा जा सकता है। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार नववर्ष 2026 जश्न के दौरान यातायात प्रतिबंधों संबंधित यह आदेश आज बुधवार 31 दिसंबर 2025 के शाम 06 बजे से लेकर 01 जनवरी 2025 गुरूवार की सुबह 06 तक लागू रहेगा। जानकारी अनुसार कमाल चौक से पुलिस थाना पांचपावली की ओर जाने वाला यातायात 31 दिसंबर बुधवार 2025 से 30 जनवरी 2026 तक बदले हुए मार्ग से संचालित किया जायेगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!