
*जन अभियान परिषद इछावर।*
*22/12/2025*
श्री सेवाराम स्वास्तिक ओम शिक्षा एवं जन कल्याण समिति वीरपुर डेम द्वारा जल संचय अभियान के तहत सोमवार को
नवांकुर संस्था वीरपुर डैम , सेक्टर कोलार डैम (वीरपुर) , में गहरी पुलिया नाले पर बोरी बंधान किया। इस बोरी बंधान में 30 बोरी का उपयोग कर निर्माण से आसपास की भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। वहीं गर्मी तक आसपास के जल स्त्रोतों की रिचार्जिंग भी होगी।
जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक बीलू भिलवारे मेम द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जन अभियान परिषद द्वारा जन सहभागिता से चलाया जा रहा है, जिले में भी यह अभियान आगामी 30 दिसंबर 2025 तक सक्रियता से चलेगा।
मुख्य अतिथि में
वन विभाग से डिप्टी साहब श्री आशीष नामचूरिया जी ,PNB बैंक मैनेजर श्रीमती भावना राठौर जी ,CMCLDP पाठ्यक्रम से मेंटर्स श्री कमलेश परमार जी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए l
नवांकुर संस्था के अध्यक्ष- रघुवीर राठौर
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति वीरपुर डेम के सदस्य विजय राठौर, राजेश कुमार केवट, प्रेमचंद विश्वकर्मा, धनराज उइके , संभा जी , शीर्मल बरेला , करण बरेला , दिनेश , रमेश , सचिन , कमलेश, विमल, जितेंद्र एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।















