
नवादा में लगेगा अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, अपराध नियंत्रण को मिलेगी मजबूती

नवादा (बिहार):
नवादा शहर में अब अपराधियों की खैर नहीं। राज्य सरकार ने नवादा में अत्याधुनिक सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत शहर के प्रमुख 37 स्थानों पर कुल 123 बुलेट कैमरे, 4 पीटीजेड कैमरे और 10 एनपीआर (नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाए जाएंगे।
इस परियोजना पर लगभग 4.98 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका उद्देश्य शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। जिला सूचना एवं जन-संपर्क कार्यालय की ओर से लगाए गए इस सार्वजनिक बैनर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया गया है।
बैनर के अनुसार, यह पहल नवादा को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे ले जाएगी और अपराध पर नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन को महत्वपूर्ण सहयोग देगी। आधुनिक तकनीक की मदद से न सिर्फ ट्रैफिक नियंत्रण बल्कि संवेदनशील क्षेत्रों की 24×7 निगरानी भी की जा सकेगी।
प्रमुख बिंदु:
37 स्थानों पर हाईटेक कैमरे: 123 बुलेट कैमरे, 4 पीटीजेड कैमरे और 10 एनपीआर कैमरे लगेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था में सुधार: निगरानी से अपराध पर लगाम लगाने में मिलेगी मदद।
लागत: लगभग 4.98 करोड़ रुपये।
प्रस्तुति: जिला सूचना एवं जन-संपर्क कार्यालय, नवादा।
इस योजना के पूरा होते ही नवादा शहर की गिनती बिहार के उन शहरों में होने लगेगी जहाँ तकनीक के जरिए सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।






