
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * ODIC (नशा मुक्ति परामर्श एवं उपचार केंद्र) संस्था द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी सदर स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर डी. एस यादव उपस्थित रहे स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा न करने पर भाषण प्रस्तुत किया संयुक्त संचालक डाॅ.डी.एस यादव ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मिलने बाली सुविधाओं से अवगत कराया ODIC संस्था के परियोजना समन्वयक असगर कुरैशी ने नशे से होने वाली हानियों से सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया स्कूल के प्राचार्य रविन्द्र कुमार जैन ने नशे से सभी छात्र-छात्राओं को दूर रहने का परामर्श दिया D.S सर ने सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई भाषण में प्रथम ,द्वितीय तृतीय ,स्थान पाने वाले छात्रों को सर द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ODIC संस्था के P.C सर असगर कुरैशी स्टाफ सलमान खान ,अंजली दुबे , आशिया, प्राचार्य रविन्द्र जैन,डॉ रानू सोनी,नेहा पटेल, शिवानी गोतम, अनिल दुबे,महेश दुबे,कुन्दन अहिरवार, विजय रोहित, पूणिमा तिवारी,आयुषी जैन, प्राची खत्री,रश्मी शुक्ला,सभी शिक्षक गण और अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.















