A2Z सभी खबर सभी जिले की

नहीं थम रहा है हत्याओं का सिलसिला 

जामों अमेठी:आज सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम बलभद्रपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने यह जानकारी दी की मुन्नू का कुआं जो की रेवडापुर और बलभद्रपुर के बीच में है पेड़ से एक युवक की लाश लटकी हुई है पास में हीं स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी खड़ी थी 

अत्यंत दुखद घटना 

नहीं थम रहा है हत्याओं का सिलसिला 

संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव

 

19-06-2025

 

जामों अमेठी 

आज सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम बलभद्रपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने यह जानकारी दी की मुन्नू का कुआं जो की रेवडापुर और बलभद्रपुर के बीच में है पेड़ से एक युवक की लाश लटकी हुई है पास में हीं स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी खड़ी थी 

 

इस बात की जैसे-जैसे जानकारी लोगों को होती गई लोग वहां इकट्ठा होते गए और पता चला कि मृतक मनोज कुमार लोधी और लगभग 18 वर्ष पुत्र राम आनंद लोधी निवासी बलभद्रपुर का लड़का है जानकारी होते ही राम आनंद के घर में कोहराम छा गया

 

प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार मृतक के सर के पीछे चोट के निशान भी दिख रहे थे

 

घर परिवार वालों के अनुसार रात्रि में लगभग 9:00 बजे मृतक के मोबाइल पर किसी का फोन आया था जिस पर यह कहा गया कि आओ आर्केस्ट्रा देखने चलना है फोन मिलने के बाद मनोज अपनी बाइक से घर से निकला रात भर नहीं आया सुवह सूचना मिली कि इसकी लाश पेड़ से लटकी हुई है 

 

बताते हैं कि लगभग 1 महीने पहले मृतक की शादी भी हुई थी और कल ही अपनी पत्नी को लेकर मायके से अपने घर लाया था

 

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची बारीकी से निरीक्षण करते हुए वैधानिक कार्यवाही कर रही है

Back to top button
error: Content is protected !!