
बैरिया। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं बैरिया विधानसभा के दो बार पार्टी के अध्यक्ष रहे कोटवां निवासी आत्मा पासवान ( 50 वर्ष )का सोमवार तड़के हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में कोटवां के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता बसपा के वरिष्ठ नेता सुनील राम अमरनाथ फौजदार आदि ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया और उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज ने एक बड़ा नेता खो दिया है। वह हमेशा वंचित वर्ग और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे।
