उत्तर प्रदेशबस्ती

नही सुधर रहा है विजली विभाग न ही सुधारे जा रहे विजली के बिल 

नही सुधर रहा है विजली विभाग न ही सुधारे जा रहे विजली के बिल 

बस्ती -बस्ती जनपद बिजली विभाग बस्ती मे कुछ उपकेंद्र और उपखण्डो को लेकर आरडीएफ सीडीएफ आइडीएफ एंव सेल बने बिलो से उपभोक्ताओ का मुश्किले बढ़ गयी है जिसको सही कराने के लिये उपभोक्ताओ को दफ्तरों के चक्कर कटवाये जा रहे है,लेकिन सही नही किया जा रहा है,जहा रीडिंग के सापेक्ष मे तुलना किया जाये तो काफी हद तक उपभोक्ताओं का शोषण विजली विभाग द्वारा किया जा रहा है सम्बन्धित अभियन्ताओ द्वारा दफ्तरों के चक्कर कटवाये जारहा है 

विजली विभाग द्वारा एक तरफ सरचार्ज माफी योजना को लागू करके उपभोक्ताओ को लाभवन्तित करने का मुहिम चलाया जा रहा हैं और एक तरफ विभागीय कार्यवाही करते हुये जमा कराने के लिये उपभोक्ताओं के उपर बलपूर्वक दबाव बनाया जा रहा हैं जबकि आइडीएफ, सीडीएफ, आरडीएफ, एंव सेल बिलो से विजली विभाग मे बकायेदारो मे बढ़ोत्तरी बडी़ तेजी से हुयी हैं, जिस समस्यायों के समाधान कराने मे अभियंता अपनी जिम्मेदारीयो को नकार रहे है बिल सही करने मे हिल्ला हवाली करते हुये उपभोक्ता को गुमराह किया जा रहा है,हैरान परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र उपखण्ड एंव डिविजन का चक्कर लगा रहा है 

 और बडी हैरानी की बात यह है कि विजली विभाग के अभियंताओ द्वारा नियम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उपभोक्ताओ का शोषण किया जा रहा हैं जबकि विजली विभाग के मन्त्री श्री ऐ.के.शर्मा द्वारा विभागीय आला आधिकारियों को नियमों के अधीन ही कार्यवाही करने का अश्वासन दिया गया है,और समय पर बिल,सही बिल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये जाये परन्तु विजली विभाग द्वारा न तो समय पर बिल उपलब्ध कराया जा रहा है न तो सही बिल उपलब्ध कराया जा रहा हैं 

 जबकि जनपद के बस्ती सर्किल मे कुछ उपखण्डो और उपकेन्द्रों पर आरडीएफ, सीडीएफ, आरडीएफ, एंव सेल बिलो को अभियन्ताओ द्वारा सही नही किया जा रहा है मात्र स्टेट्स को एमयू कर दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओ को बडी ही समस्या से सामना करना पड रहा है,और उपभोक्ताओं को मजबूर करके दफ्तरों के चक्कर लगाने पर मजबूर किया जा रहा है,

विजली विभाग जब उपभोक्ताओ का विल निर्गत करता है तब मीटर का ध्यान नही देता है कि परिसर पर मीटर है या नही है और स्वयं से ही बिना मीटर देखे ही रीडिंग कि प्रक्रिया पूरी करवाने के चक्कर मे आरडीएफ सीडीएफ आइडीएफ एंव सेल बिलो को निर्गत करवा दिया गया है लेकिन जब बिलो को सही कराने और सही करने कि बात आती है तो मीटर फीड हैं कि नही है,मीटर जो परिसर पर लगा है वह कागज मे है कि नही है ,मीटर सेलिंग है कि नही है मीटर का विडियो लाओ और इत्यादि सवालो मे उपभोक्ताओं को गुमराह करके अभियन्ताओ द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है,जिससे उपभोक्ताओ द्वारा अपने बकाये का बिल भुगतान करने मे बडी़ ही समस्यायों से होकर गुजरना पड़ रहा है 

खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत गौर उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क किया गया और पूछा गया कि कितने उपभोक्ताओ बिल सही किया गया है तो उनके द्वारा बताया गया कि जितने उपभोक्ता दफ्तर आ रहे है उनका बिल सही कर दिया जा रहा है लेकिन सच्चाई खुलकर सामने यह आ रही है कि बिना कमिशन लिये बिलो का संसोधन नही किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर विभाग और उपभोक्ताओ से वसुली किया जा रहा है  “अजीीत मिश्रा”

Back to top button
error: Content is protected !!