
+++++++ गुरूवार 25 सितंबर 2025 +++++++++
नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 कोच के साथ चलाए जाने की योजना वर्तमान समय में टाल दिया गया है। अभी नागपुर इंदौर रेलमार्ग पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन आठ कोच के साथ चल रही है। रेलवे द्वारा इसे 16कोचों के साथ चलाने की योजना बनाई गई थी।प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर इंदौर रेलमार्ग पर 16कोचों वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए जो रैक इंदौर के लिए भेजा गया था, उसे अब।दिल्ली भेज दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने पिछले दिनों नागपुर इंदौर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को 08 कोच से बढ़ाकर 16 कोचों के साथ चलाने का निर्णय लिया था। इसका ट्रायल भी किया जा रहा था। किन्तु रेलवे बोर्ड ने एकाएक ही इसे दिल्ली भेजने के आदेश जारी कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार अब यह रैक दिल्ली से संचालित होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तकनीकी जरुरतों को पूरा करने के लिए भेजा गया है। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के बाद फिलहाल नागपुर इंदौर रेलमार्ग पर 16 कोचों वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना टल गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह योजना अभी पूरी तरीके से रद्द नहीं की गई। अभी फिलहाल के लिए इसे टाला गया है। जैसे ही नये कोचों की व्यवस्था होगी नागपुर इंदौर वंदेभारत 16कोच चलाने को प्राथमिकता दी जायेगी। रेलवे के इस निर्णय से रेल यात्रियों को निराशा हुई है। अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में नागपुर इंदौर वंदेभारत ट्रेन मे कोच बढ़ाने की खबर से रेल यात्रियों मे आशा थी की इस रेलमार्ग पर यात्रा के लिए अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी,किन्तु रेलवे के द्वारा लिए गए फैसले से अब यात्रियों को निराश होना पड़ेगा।