

+++++ नागपुर, मंगलवार 07 अक्टूबर 2025 ++++++
नागपुर के कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड के तहत संचालित गो गैस गोदाम पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के छापामार कार्यवाही के दौरान आयकर अधिकारियों ने गैस गोदाम परिसर में रखे गैस स्टॉक की जांच पड़ताल की। प्राप्त जानकारी के यह गैस गोदाम, नितिन खारा के स्वामित्व वाली कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड के तहत संचालित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कंपनी बिना किसी वैध लायसेंस के ही एलपीजी सिलेंडरों का भंडारण तथा व्यापार कर रही थी। आयकर विभाग को शंका है कि गो गैस बिना उचित प्राधिकरण के काम रही थी, जिससे कभी भी कोई गंभीर घटना भी हो सकती थी। पूरी जानकारी अभी प्राप्त नही हुई है। आधिकारिक बयान शीघ्र ही जारी किये जाने की उम्मीद है





