A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनागपुरमहाराष्ट्र

नागपुर शरह एवं ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 21568 अपात्र लाडली बहने

आंगनावाड़ी सर्वेक्षण से हुआ यह खुलासा


+++++++ गुरुवार 18 सितंबर 2025 ++++++++++
महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहन योजना में अब आपत्र लाभार्थी बहनों के खुलासे हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पहले सर्वेक्षण में सरकारी नौकरी कर रहीं और जिनके पास में चार पहिया वाहन हैं उन आपात्र लाभार्थियों के नाम लाडली बहन योजना सूची से हटाई गई हैं। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा दूसरी बार सर्वेक्षण में, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम तथा 65 वर्ष से अधिक पाई गई और एक परिवार में दो से अधिक लाभार्थी पाए जाने पर उन्हें आपात्र करार दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से कुल मिलाकर इक्कीस हजार पांच सौ अड़सठ लाडली बहनों को लाडली बहन योजना लाभार्थी सूची से अलग किया गया है। मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने यह महत्वपूर्ण लाडली बहन योजना शुरू की थी। जिसमें बिना किसी जांच पड़ताल के ही अधिकांश आवेदनों को मंजूर भी कर लिया गया और लाभार्थियों के बैंक खातों में इस योजना की राशि भी जमा की जाने लगी। महाराष्ट्र मे महायुति गठबंधन सरकार के लिए यह योजना कारगर साबित हुई। अब इस योजना से महाराष्ट्र सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ने से वित्त विभाग सरकारी खर्चों पर तीस फीसदी कटौती किये जाने का निर्णय लिया । जिसके बाद भी शायद आर्थिक संकट खत्म नही हो रहे। इस योजना का आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहिण योजना की शर्तो मे कुछ सुधार किया । जिसमे सरकारी नौकरी करने वाली और जिनके पास चार पहिया वाहन है ऐसे लाभार्थियों का नाम लाडली बहिण सूची से अलग करने का निर्णय लिया गया। हाल ही मे आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा इसका सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!