A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार

शादी कि नियत से भगाकर ले गया

शादी की नियत से भगाकर ले जाने के आरोप में एक आरोपी गिरफतार 

नाबालिग के अपहरण एवं बलात्कार का एक आरोपी गिरफ्तार
श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में महिला अपराध से संबंधित प्रकरणों में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व श्री अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी के सुपरविजन में श्री रमेष कुमार ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बाप मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पोक्सो एक्ट व बलात्कार के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरणः- दिनांक 04.12.2025 को प्रार्थी द्वारा पुलिस थाना बाप पर उपस्थित थाना होकर रिपेार्ट पेष कि दिनांक 30.11.2025 को मेरे पिता मेरी मां तथा मेरी छोटी नाबालिग बहन मेरे घर पर रात लगभग 10.00 बजे खाना खाकर सो गये थे तथा दिनांक 01.12.2025 सुबह 5.00 बजे मेरी मां उठी तथा उठकर देखा तो मेरी बहन अपने सोने के पड़वे से गायब थी उसको मेरे माता-पिता ने इधर-उधर ढूंढा तथा नहीं मिलने पर मुझे सूचना दी गई। तब हमने गोपी जाति भील निवासी खिंवसर जो अक्सर हमारे यहां आया-जाया करता था उसके मोबाईल पर बात की तो उसने कहा कि मैं तुम्हारी बहन को भगाकर ले गया हूँ तथा उससे शादी कर ली. तुम्हे जो करना हैं वह कर लो। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाप मंें प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही विवरणः- प्रकरण में अपहृत गुमषुदा की तलाष कर दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया गया तो आरोपी द्वारा शादी करने की नियत से उसके परिजनों की अनुमति के बिना प्रार्थी की नाबालिग बहन को भगाकर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को आरोपी गोपी उर्फ गोपालराम पुत्र भंवरलाल भील निवासी सींगड पुलिस थाना सदर जिला नागौर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है, जिससे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफतार आरोपीः- गोपी उर्फ गोपालराम पुत्र भंवरलाल भील निवासी सींगड पुलिस थाना सदर जिला नागौर
पूर्व आपराधिक रिकोर्डः-
क्र.सं. प्रकरण संख्या धारा पुलिस थाना
1 110 दिनांक 20.05.2025 75(2),76(2) 351 बीएनएस व 66, 66डी आईटी एक्ट खींवसर, जिला नागोर

अपराध का उदेष्यः- आरोपी द्वारा प्रार्थी की नाबालिग बहन से शादी करने की नियत से उसे भगाकर ले जाना तथा उसके साथ बलात्कार करना।

आमजन से अपीलः- अपने साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की षिकायत तुरंत पुलिस थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष में करे। अपने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में अवष्य बताये। अपने आस-पास घटित संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देवे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी 9024706599

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!