A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

नाले के अभावे सडक किनारे लगा बारिश का पानी

नाले के अभावे सडक किनारे लगा बारिश का पानी

गडहनी। आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी बाजार पर स्टेट बैंक के उतर साइड मेन रोड के बगल मे नाला निर्माण नही होने के कारण बारिश का पानी रोड के किनारे लगभग एक फीट जमाव हो जाता है जिससे दुकानदार सहित आम जनता को भारी फजीहत उठानी पडती है।वहीं समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हल्की सी बारिश होने पर सडक का किनारा तालाब मे तब्दील हो जाता है।इससे स्थानीय लोगो को तो दिक्कतें होती ही है बाजार पर खरीदारी करने आने वाले आम जनता को भी इस नारकीय दौर से गुजरना पडता है।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत गडहनी के द्वारा विकास के नाम पर लाखों-लाख रूपये की लूट होती है लेकिन नगर वासियों को अभी तक मूलभूत सुविधायें अभी तक उपलब्ध नही हो पाई।क्या करना है क्या नही इससे नगर पंचायत को कोई मतलब नही है।उन्हे बस टैक्स से जरूरत है।वहीं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का आइना आये दिन अखबारो के माध्यम से दिखाया जाता है लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर अमल नही करते।इससे स्पष्ट होता है कि इस लूटपाट मे सबकी भागीदारी बराबर की है।उन्होंने कहा कि जल जमाव की स्थिति यथावत रहने से नगर पंचायत की रूपरेखा धूमिल होता है।सडक किनारे जल जमाव होने की शिकायत करने पर भी ना ही नगर पंचायत के अधिकारी ही देखने आते हैं और ना ही सडक विभाग के अधिकारी।उन्होंने वरीय अधिकारियों से मांग किया है कि इस समस्या को दुर किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!