
निवाड़ी। आयुष पद्धति के प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संचालनालय आयुष, भोपाल (मध्यप्रदेश) के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी निवाड़ी डॉ. विनोद कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कुंवरपुरा एवं जेराखास के करकेजेरा में निःशुल्क आयुष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान कुल 159 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक निःशुल्क औषधियां प्रदान की गईं। शिविर में स्त्रीरोग, वातरोग, उदर रोग, चर्म रोग, कास रोग सहित अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार किया गया।
इसके साथ ही मरीजों की बीपी एवं शुगर जांच भी की गई। चिकित्सकों द्वारा रोगियों को आहार-विहार, वर्तमान ऋतु में होने वाले रोगों से बचाव के उपाय बताए गए तथा कुपोषण दूर करने के लिए जागरूक किया गया।
शिविर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति के लाभों की जानकारी मिली और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचा।





