

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक चेतना को संबल देने के संकल्प के साथ नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने नगर पालिका मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 6 (बटालियन-गुडा मार्ग) का दौरा किया। यहाँ उन्होंने लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहे भगवान श्री परशुराम मंदिर प्रांगण स्थित मंगल भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति का सूक्ष्म अवलोकन किया। विधायक लारिया ने कार्य की गुणवत्ता और गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक गौरव का केंद्र बनेगा। उन्होंने इस निर्माण कार्य को जन-आस्था और विकास के मेल का प्रतीक बताया, जो भविष्य में सामाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों के लिए एक गरिमामयी स्थल सिद्ध होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

