

निवाड़ी। जिले में खाद की कमी से परेशान किसानों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। खाद न मिलने से नाराज किसानों ने मुख्य मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया और जोरदार नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के दावे किए जा रहे हैं, साथ ही कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने कालाबाज़ारी रोकने के निर्देश भी दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद समितियों और बिक्री केन्द्रों पर खाद नहीं मिल रही।
किसानों ने आरोप लगाया कि खुलेआम कालाबाज़ारी जारी है और ऊँचे दाम पर खाद बेची जा रही, जबकि वास्तविक किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी निराश लौटना पड़ रहा है। प्रदर्शन के चलते यातायात लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की। अधिकारियों ने जल्द ही खाद वितरण व्यवस्था सुधारने तथा कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने जाम समाप्त किया।


