
आरोग्यधाम हेल्थकेयर सोसाइटी जरीपटाक-लक्षमीमाधव फिजियोथैरोपी संस्थान द्वारा 17’जुलाई को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे निशुल्क गठिया रोग एवं फिजियोथैरोपी का चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। यह शिविर आरोग्यधाम गुरू हरिकृष्ण मार्ग जरीपटका नागपुर मे आयोजित किया जा रहा है। शिविर मे गठिया रोग घुटने का दर्द पीठ दर्द रीढ़ की हड्डी की समस्याए सायटिका पक्षाघात मोटापा आदि रोगो के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श किया जायेगा। शिविर का आयोजन 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जायेगा। यह आयोजन लक्ष्मीदेवी ममतानी की स्मृति मे किया जाता है। उपस्थित लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य वाटिका पत्रिका तथा पंचकर्म सेवाओ मे 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। शिविर का उद्घाटन विधायक नितिन राउत करेगे। अध्यक्षता एडवोकेट माधवदास ममतानी करेगे। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री सुरेश जगयासी जी उपस्थित रहेगे। पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए-917123590400, 93733397258 नबर पर संपर्क कर सकते है।





