
सिद्धार्थनगर, संवाददाता।
नेपाल से सटी सिद्धार्थनगर की सीमाओं पर एक बार फिर तस्करी का मामला उजागर हुआ है। नेपाल के कपिलवस्तु जिले के यशोधरा गांवपालिका वार्ड नंबर सात मर्यादपुर में नेपाली पुलिस ने 218 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की है। इस घटना ने सीमा सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम नेपाल के सुठौली कस्टम कार्यालय और सशस्त्र पुलिस बल बीओपी डंगरी की संयुक्त टीम ने मर्यादपुर के पश्चिम स्थित एक बगीचे में छिपाकर रखी गई 218 बोरी यूरिया खाद जब्त की।
कस्टम कार्यालय प्रमुख किरण विष्ट ने बताया कि बरामद खाद को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कार्यालय में जमा करा दिया गया है।
इस बरामदगी ने भारतीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिद्धार्थनगर जिले में जहां किसान समितियों से खाद के लिए लाइनें लगाए खड़े हैं, वहीं तस्करों को भरपूर खाद मिल रही है। किसान एक बोरी यूरिया के लिए घंटों इंतजार करते हैं, जबकि तस्कर बड़ी मात्रा में खाद नेपाल पहुंचा दे रहे हैं।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सीमा पर एसएसबी, कस्टम और सिविल पुलिस जैसी एजेंसियां तैनात हैं, तब इतनी बड़ी मात्रा में खाद बिना रोक-टोक सीमा पार कैसे हो जाती है?
इस घटना ने न केवल तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया है, बल्कि भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
—























