A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

नौगढ़ में झोलाछाप डाक्टरों के दो हॉस्पिटल सील, छापे से मची खलबली

नौगढ़ में झोलाछाप डाक्टरों के दो हॉस्पिटल सील, छापे से मची खलबली

नौगढ़ में झोलाछाप डाक्टरों के दो हॉस्पिटल सील, छापे से मची खलबली

चन्दौली बरवाडीह में फर्जी डॉक्टरों पर एसडीएम दिव्या ओझा ने कार्रवाई की है। एसडीएम ने जांच के बाद अवैध ढंग से संचालित दो अस्पतालों को सील करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार आफताब क्लिनिक और डॉ. एम. अंसारी हॉस्पिटल के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं। पिछले समाधान दिवस पर एसडीएम को शिकायत मिली कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या रजिस्ट्रेशन के आंख, नाक, गला, बवासीर जैसे रोगों का इलाज कर रहे हैं। डिलीवरी और सीजर जैसे ऑपरेशन भी करते हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में एक फर्जी डाक्टर द्वारा कई लोगों की जान लेने का मामला सुर्खियों में आया था। इसे ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व टीम और पुलिस बल की संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापे में नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव और एआरओ जयप्रकाश भी रहे। जांच के दौरान कई खामियां मिली। इस दौरान अस्पताल संचालन और डिग्री के बाबत कागजात मांगे गये जो दोनों नही दिखा सके। इसके बाद आफताब क्लिनिक और डॉ. एम. अंसारी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। दोनों अस्पतालों के कमरों को सील करने के साथ ही सारे चिकित्सा उपकरण जब्त कर लिये गये।एसडीएम दिव्या ओझा ने कहाकि इलाके में फर्जी डॉक्टरों की कोई जगह नहीं है। एक हफ्ते के भीतर वैध कागजात न मिलने पर एफआईआर दर्ज होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम में लगातार छानबीन करेंगी। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद से कईयों ने अपने बोर्ड और क्लिनिक हटाने शुरू कर दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!