
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि हमारे ग्राम बिल्ला में कक्षा आठवीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इंटर कॉलेज नहीं है जिससे गांव के युवाओं को उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रही है गांव के छात्राओं को आठवीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए या तो बानपुर जाना पड़ता है या फिर जिला मुख्यालय ललितपुर गांव में इंटर कॉलेज नहीं होने से गांव की बेटियां आठवीं के बाद नहीं पढ़ पाती हैं ज्ञापन में अवगत कराया गया कि गरीबी के कारण गांव के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में फीस अधिक होने के कारण प्रवेश नहीं ले पाते हैं बता दें कि ग्राम पंचायत बिल्ला की आबादी लगभग 5000 से अधिक है और गांव को न्याय पंचायत का दर्जा प्राप्त है बावजूद इसके गांव में एक भी ना तो हाई स्कूल है और ना ही इंटर कॉलेज ग्रामीणों ने गांव में इंटर कॉलेज खुलवाने की मांग की है ताकि गांव के बच्चे पढ़ सके और आगे बढ़ सके ज्ञापन पर ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य रानी जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, राजकुमार रावत, पुष्पेंद्र कुमार,कुंजन सिंह,शंकर सिंह, दयाराम, गोविंद सिंह, रंधीर सिंह,विजय सिंह, राम सिंह, कैलाश, प्रभान सिंह, देशराज,महेंद्र सिंह,अनिल सिंह, शिवभानु प्रताप सिंह, अरविंद्र राजपूत, चंद्रभान, प्रशांत, प्रवेश सिंह, चतुर्भुज सिंह,राजेंद्र सिंह , अजय, तेजपाल सिंह, लक्ष्मण,विनोद, महेंद्र, कल्याण, राजकुमार, स्वामी, चंद्रकेश, संदीप, राघव सिंह, बृजेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर थे