A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

पंचनद महोत्सव व स्नान पर्व की तैयारियों का डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

रामपुरा (जालौन)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 4 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले पंचनद महोत्सव एवं स्नान पर्व की तैयारियों का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को पंचनद संगम पहुंचकर प्रबंध समिति के साथ बैठक कर स्थलीय निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर और जालियां लगाई जाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल और सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल टैंकर, सफाई व्यवस्था, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने “क्लीन मेला, ग्रीन मेला” अभियान के तहत मेला क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने का निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेला स्थल पर जीवनरक्षक दवाओं से युक्त दो एंबुलेंस तथा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जाए ताकि आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
नदी तट तक पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ते बनाने और स्नान घाट पर महिलाओं के लिए चेंज रूम की सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

डीएम ने कहा कि मेला में लगने वाले सर्कस, खेलकूद व झूले आदि का अनुमति से पूर्व सुरक्षा प्रबंधन की जांच अवश्य की जाए।
विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि 4 से 12 नवंबर तक निर्विघ्न विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश सोनी, क्षेत्राधिकारी अंबुज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह, एसीएमओ डॉ. ए.पी. वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप राजपूत, थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह सेंगर, मंदिर प्रबंध समिति महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष रामअवतार तिवारी, अवधेश सिंह चौहान, ओंकार सिंह सेंगर,ओम प्रकाश याज्ञिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!