A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पंजा कुस्ती चैम्पियनसिप में चैनपुर के लाल आसिफ जमा खान ने गोल्ड मेडल लाकर जिले का नाम किया रोशन

 

चैनपुर के लाल आसिफ जमा ख़ान बने बिहार पंजा कुस्ती चैम्पियन 2026, 90 केजी वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

कैमूर/चैनपुर।

चैनपुर प्रखंड के नौघरा गांव निवासी होनहार खिलाड़ी आसिफ जमा ख़ान ने बिहार पंजा कुस्ती के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बिहार पंजा कुस्ती चैम्पियनसिप 2026 में 90 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले और गांव का नाम रोशन किया है। आसिफ की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यह प्रतिष्ठित चैम्पियनसिप चैम्पियन व्यायामशाला कोर्ट, खरिया में आयोजित की गई, जो जहानाबाद में स्थित है। प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से करीब 400 पहलवानों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच आसिफ जमा ख़ान ने एक के बाद एक चैम्पियन पहलवानों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के दौरान आसिफ की तकनीक, ताकत और आत्मविश्वास दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। निर्णायकों और खेल विशेषज्ञों ने भी उनके प्रदर्शन की सराहना की। शानदार जीत के साथ ही उन्हें “बिहार पंजा कुस्ती चैम्पियन 2026” के खिताब से नवाजा गया।

इस उपलब्धि के साथ आसिफ जमा ख़ान का चयन आगामी जून–जुलाई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पंजा कुस्ती चैम्पियनसिप के लिए भी हो गया है, जहां वे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी आसिफ कई राज्य स्तरीय और अंतर-जिला प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, जो उनकी निरंतर मेहनत और लगन का प्रमाण है।

आसिफ के पिता इम्तेयाज ख़ान सहित परिवारजनों, स्थानीय खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व व्यक्त किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आसिफ की सफलता से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)

Back to top button
error: Content is protected !!