
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- कर्रापुर नगर परिषद में चल रही भागवत कथा में समस्त सेन समाज बंधुओ के साथ जाकर कथा श्रवण कर पंडित विपिन बिहारी शास्त्री जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर राजेश्वर सेन ,जिला अध्यक्ष विनोद सेन संभागीय महामंत्री राम किशन सेन जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत लाल सेन ललितपुर जिला अध्यक्ष कैलाश नारायण सेन जी कर्रापुर नगर अध्यक्ष सेन मुन्ना सिंह कर्रापुर समाज के लोग शामिल थे, चल रही भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो कर कथा सुन धर्मलाभ अजिर्त कर रहे हैं। श्रद्धालु दूर दूर से उपस्थित हो रहें हैं ।










