A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेअमेथीअलीगढ़आगराआजमगढ़इटावाइतवाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरकानपूरकुशीनगरकृषिकौशाम्बीखेरीगाज़ियाबादगाजीपुरगोंडागोरखपुरचन्दौलीचित्रकूटजालौनजौनपुरझांसीटेक्नोलॉजीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

पटियाला स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन की चेतावनी — स्कूल वाहनों के चालान काटने बंद नहीं हुए तो आरटीओ, डीसी दफ्तर के बाहर अपने परिवार सहित देंगे धरना।

स्कूल वाहनों के चालान काटना बंद नही हुए तो पटियाला स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन देगी धरना --आरटीओ, डीसी दफ्तर के बाहर।

पटियाला,26/जून 2025। (रिपोर्ट, संजय शर्मा ) पटियाला -समाना रोड़ पर इनोवा और एक टिप्पर की टक्कर में सात स्कूलों बच्चों की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद आरटीओ और ट्रेफिक पुलिस ने स्कूल वाहनों के खिलाफ सख्ती की और ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो के भारी चालान काटना शुरू कर दिया।        दूसरी तरफ बच्चों को पिक एंड ड्राप करने वाले वाहन चालकों ने इस सख्ती के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे दी है आल स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन पटियाला ने प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती को धक्के शाही बताया गया है। क्यों कि स्कूल वाहनों पर मोटे चलान काटे जा रहे हैं। जिससे वाहन चालक परेशान हैं तथा वह अपने वाहन बेचने को मजबूर हो गए हैं।               आल स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन पटियाला ने कहा कि अगर चालान काटने से हादसे रकते है तो हम चालान कटवाने को तैयार हैं। अगर आरटीओ दफ्तर ने चालान काटना बंद नही किया तो वह आने वाले समय में हड़ताल पर चले जाएंगे और वाहन रोककर अपने परिवार को लेकर आरटीओ, डीसी दफ्तर व अपने विधानसभा हलको के हर आप विधायक के घर पर जाएंगे। और आल स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सरकार से मांग कि वह खुद प्राइवेट वाहनों को स्कूल परमिट जारी करे।

Back to top button
error: Content is protected !!