
पटेल कृषि फार्म खारड़ा पर 4 भाईयों ने उजमी अन्नत चतुर्दशी।
रोहट क्षेत्र के पटेल कृषि फार्म हाउस खारड़ा पर चार भाई भंवर जी पुरकाराम जी सरवन जी चेनाराम जी पटेल ने चोदह अन्नत चतुर्दशी व्रत करके आज पटेल ओड परिवार ने चोहदस उजमी गई चोदह अन्नतीयों को रक्षा सूत्र बांधे गए।व अनंत भगवान की कथा पंडित द्वारा सुनाई गई बाद में एक साथ सभी ने भोजन किया गया सभी अन्नतीयों को उपहार के तौर पर पानी का लौटा दिया गया इस मौके पर मांगीलाल जी अरटीया ,केवल जी मांडावास ,पोलाराम मोगड़ा, पुखराज बलदेव की ढाणी, देदाराम सोलंकी, बुद्धाराम मालवी, कुपाराम सोलंकी ,लुबाराम सोलंकी, मंगल सिंह सोलंकी ,भीमाराम, नत्थाराम सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे












