
पत्नी के प्रेमी ने कराई दोस्तों संग पार्टी, शराब में दे दिया जहर
जिला बरेली तहसील फरीदपुर थाना भुता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान शराब में जहर दे दिया। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। तीन आरोपियों के खिलाफ भुता थाने में रिपोर्ट कराई जा रही है एक गांव निवासी 28 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल में सुबह के वक्त भर्ती कराया गया। रात में उसके भाई ने भुता थाने में रिपोर्ट करा दी। बताया कि बुधवार शाम उनके भाई को घर से गांव के ही दो दोस्त राजकमल और मुरारीलाल बुलाकर ले गए। अहिरौला चौराहे पर दूसरे गांव निवासी सतपाल भी मिल गया। तीनों ने भाई के साथ शराब पी। इसी दौरान आरोपियों ने शराब में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इससे उनके भाई की हालत बिगड़ गई। उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की फिर उसे नशे की. हालत में छोड़कर चले गए। इधर, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है। भाई ने आरोप लगाया कि भाभी का इनमें से एक आरोपी से प्रेम संबंध हैं। वहीं अस्पताल में मौजूद युवक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग की बात से इन्कार किया।








