A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीताज़ा खबरनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

पदमी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई।

हेमंत नायक(लकी)मंडला मध्य प्रदेश 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की मौत। फाल्ट ठीक करने गया था, लाइन को पकड़ते ही लगा तेज झटका

*करंट लगने से लाइनमैन की मौत कई कारणों से हो सकती है।

  • बिना सुरक्षा के काम करना
  • तार ठीक करते समय बिजली चालू कर देना
  • परमिट के बाद भी लाइन चालू कर देना

लाइन सुधारने चढ़ा था पोल पर

पुलिस चौकी हिरदेनगर के अंतर्गत ग्राम पदमी में विद्दुत विभाग की लापरवाही से लाइन सुधार का कार्य करते वक्त लाइनमैन हेल्पर अंकित मरावी उम्र 22 वर्ष प्रेमपुर निवासी की मौत,, पदमी सेक्टर के लाईन मेन मौके में फरार,,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पदमी सेक्टर के लाईन मेन को मोका स्थल में बुलावाने की मांग

उसी सेक्टर कुडवन में कल ही विभाग की लापरवाही से बिजली की तार गिरने से 8 मवेशियों की मौत हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समय में नहीं किया जाता मेंटनेंस,,,, ग्रामीणों क्षेत्रों में अनेक ऐसे खम्भे जमीन छू रहे हैं पर विभाग का बिलकुल भी ध्यान नहीं है। वहीं समय रहते हुये सुधार नहीं किया गया तो आगे भी घटना होते रहेगी। ऐसे ही जंगली जानवरों के साथ जान मान की हानि होती रहेगी ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ मंडला से जुड़ने के लिए लिंक 👇

https://chat.whatsapp.com/ELd7Pmlt7H33WZiNlFyv1c

Back to top button
error: Content is protected !!