

पनकी विस्तार परियोजना, पनकी, कानपुर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का “अग्निशमन शाखा का अधिष्ठापन “समारोह का आयोजन किया गया।* अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री कौशिक गांगुली, उप महानिरीक्षक/ केऔसूब, पूर्वी क्षेत्र – 2 मुख्यालय तथा ई. विजय बहादुर, मुख्य अभियन्ता (परियोजना प्रमुख), पनकी तापीय विस्तार परियोजना, पनकी, कानपुर द्वारा संयुक्तरूप से नये फायर स्टेशन के शिलापट्ट का अनावरण तथा अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान पनकी विस्तार परियोजना के मुख्य अभियन्ता (परियोजना प्रमुख) द्वारा अग्निशमन शाखा की चाबी श्री कौशिक गांगुली, उप महानिरीक्ष / केऔसूब को सौंपी गई।
इस दौरान श्री कौशिक गांगुली, उप महानिरीक्षक/ केऔसुब ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा में तैनात बल सदस्य पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होते है एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते है। उन्होने यह भी बताया कि सिर्फ पनकी तापीय परियोजना के लिए ही नहीं आस पास के के क्षेत्रों के लिए भी सुरक्षा की बात है श्री गांगुली ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों के साथ 67 लोगों की तैनाती यहां की जाएगी ।जिसके पश्चात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई
पीटीपीएस पनकी, कानपुर के इकाई प्रभारी श्री अनुपम त्रिपाठी, उप कमाण्डेन्ट तथा सीआईएसएफ फायर विंग प्रभारी श्री आदित्य कुमार सहायक कमाण्डेन्ट ने मुख्य अतिथि के स्वागत एवं अधिष्ठापन समारोह पर संबोधित किया, कार्यक्रम के दौरान फायर सेफ्टी पर डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं प्रबंधन के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।









